पानी की टंकी के बिना ही संचालित हो रहा सार्वजनिक शौचालय

जिले के दिनारा कस्बे में एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन उसे पानी की टंकी रखे बिना ही शुरू कर दिया गया है। ऐसे में इसका उपयोग करने वाले लोगों को पानी न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शौचालय में साफ-सफाई न होने से भी लोग इसका उपयोग करने से ही परहेज कर रहे है।

यहां बता दें कि दिनारा में अभी कुछ माह पूर्व ही 3 लाख 48 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है। पंचायत ने इसका निर्माण तो करा दिया, लेकिन यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं की। ऐसे में इस शौचालय का उपयोग करने में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। बड़ी बात यह है कि न तो कोई पानी की टंकी रखी गई और न ही नियमित रूप से पानी आने के लिए कोई व्यवस्था। ऐसे में हाइवे से गुजरने वाले व स्थानीय लोग इस शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे। कभी-कभी हाइवे से जाने वाले लोग अगर इस शौचालय पर आते हैं तो वह गंदगी देखकर ही भाग खड़े होते है। पंचायत के जिम्मेदारों ने शौचालय पर पानी के अलावा साफ-सफाई के लिए भी कोई सफाईकर्मी तैनात नहीं किया जो कि नियमित रूप से इसकी सफाई कर सकें। इस तरह से लाखों रुपए से बने इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर का सही तरह से उपयोग नहीं हो रहा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्च्छता अभियान को कहीं न कहीं पलीता लगाया जा रहा है।

यह बोले लोग

सार्वजनिक शौचालय पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरे समय शौचालय में गंदगी पड़ी रहती है। जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

राकेश यादव, स्थानीय निवासी

सामुदायिक स्वच्छता परिसर के संचालन की व्यवस्था बनाई जा रही है। जल्द ही पानी व साफ सफाई की व्यवस्था बनाकर संचालन कराया जाएगा।

सुरेश गुप्ता, सचिव, ग्राम पंचायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!