
माखननगर। श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन गणित विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन के जीवन पर आधारित एक लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य एवं आयोजन:
यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. नीता चौबे के निर्देशन एवं कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती सुषमा यादव बैरवा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल का सहयोग प्राप्त है।

आज की पोस्टर प्रतियोगिता के संयोजक एवं महाविद्यालय मीडिया प्रभारी श्पंकज बैरवा ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ग्रंथपाल अजय मेहरा, डॉ. आई.एस. कनेश और डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन सोमवार को होगा। समापन समारोह में एक मुख्य अतिथि का व्याख्यान आयोजित किया जाएगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. सुमन अवस्थी, डॉ. संगीता मिश्रा, श्रीमती संध्या गोलियां, श्रीमती मंजू मेहरा, सुश्री शिवानी मालवीय, अशोक मेहर, अशोक पाटिल, जितेंद्र और स्वस्तिक की भूमिका सराहनीय रही