एक्ट्रेस पूनम पांडेय की मौत की खबर पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही। लेकिन दिन ढलते के साथ बॉडी के बारे में सवाल उठने लगे कि अगर मौत हुई है तो बॉडी कहां गई! ऐसे में इस खबर पर पूरा सस्पेंस बना रहा। लेकिन आज पूनम पांडेय ने सुबह एक वीडियो शेयर कर कहा कि वह जिंदा हैं। उनके इस पब्लिसिटी स्टंट की वजह से अब वह मुसीबत में पड़ती नजर आ रही हैं। AICWA ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, और FIR की मांग की है। सोशल मीडिया हैंडल पर एसोसिएशन ने इस संबंध में पोस्ट भी शेयर किया है।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मॉडल पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मॉडल पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा। लेकिन मौत की खबर झूठी पाई गई। इससे पूनम पांडेय को श्रद्धांजलि देने वाले करोडों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि पूनम पांडेय और उनके मैनेजर के खिलाफ सिर्फ पब्लिसिटी के लिए फेक न्यूज फैलाने के चलते FIR दर्ज की जाए।
पूनम पांडेय की मौत की खबर झूठी पाए जाने पर मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने एक्ट्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया। विवेक अग्निहोत्री, कुशा कपिला, सैशा शिंदे आदि ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए काफी खरी-खोटी सुनाई है। कहा गया कि यह बेहद भद्दा मजाक था। मौत कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं होता है। पूनम पांडेय को इस वक्त फैंस के साथ-साथ AICWA की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में देखना होगा कि पूनम पांडेय इन सब का जवाब कैसे देती हैं।