मंडी व्यापारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

Police took action against robbery with market trader

मंडी व्यापारी के साथ लूट करने पर पुलिस ने की कार्रवाई

पिपलिया कृषि उपज मंडी व्यापारी के साथ हुई लूट में फरार आरोपी भय्यू उर्फ मुबारिक निवासी विकमगढ़ आलोट को पिपलिया मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर 2023 को कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी में दोपहर 3 बजे अज्ञात आरोपी द्वारा वीरेन्द्र पिता कन्हैयालाल जैन उम्र 43 साल निवासी मुंदडा कालोनी पिपलिया मंडी के सिर पर बेसबाल के डंडे से वार कर रुपयों से भरा बैग कुल 38 लाख 90 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे।

पुलिस ने पांच हजार का ईनाम किया घोषित

पुलिस द्वारा उक्त अपराध में पूर्व में अरबाज पिता साबीर खां पठान (25) साल निवासी नाहर सैय्यद मंदसौर एवं असलम पिता आबिद मेव (24) साल निवासी खाजपुरा मंदसौर पिपलिया मंडी को गिरफ्तार कर उनसे लूट की नगदी रकम 36 लाख रुपए फरियादी का बैग, एक पिस्टल व एक जिन्दा राउंड तथा लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे जब्त की थी। लूट में वांछित फरार आरोपी भय्यू उर्फ मुबारिक पिता नूर मोहम्मद निवासी विकमगढ़ आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है और लूट की राशि 90 हजार रुपये बरामद की गई। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का ईनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!