मंडी व्यापारी के साथ लूट करने पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने पांच हजार का ईनाम किया घोषित
पुलिस द्वारा उक्त अपराध में पूर्व में अरबाज पिता साबीर खां पठान (25) साल निवासी नाहर सैय्यद मंदसौर एवं असलम पिता आबिद मेव (24) साल निवासी खाजपुरा मंदसौर पिपलिया मंडी को गिरफ्तार कर उनसे लूट की नगदी रकम 36 लाख रुपए फरियादी का बैग, एक पिस्टल व एक जिन्दा राउंड तथा लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे जब्त की थी। लूट में वांछित फरार आरोपी भय्यू उर्फ मुबारिक पिता नूर मोहम्मद निवासी विकमगढ़ आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है और लूट की राशि 90 हजार रुपये बरामद की गई। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का ईनाम घोषित किया था।