नई दिल्ली/मालदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस घुसपैठियों को वोटर बनाकर बंगाल की जनसंख्या संरचना से खिलवाड़ कर रही है और राज्य में विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत में लंबे समय से इस तरह की राजनीति आम रही है, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। उन्होंने बिहार, ओडिशा, असम और BMC में भारतीय जनता पार्टी की हालिया चुनावी सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने इन राज्यों को “विभाजनकारी राजनीति के चंगुल” से आज़ाद कराया है।
‘बंगाल में बदलाव की स्पष्ट चाह दिख रही है’
मालदा की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।
उन्होंने कहा, “आज मुझे बंगाल के लोगों में असली बदलाव की चाह साफ नजर आ रही है। जैसे ही बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तृणमूल कांग्रेस की सभी भ्रष्ट गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगेगी।”
प्रधानमंत्री ने बंगाल के लिए चुनावी नारा भी दिया—
“पलटाना दरकार, चाहिए BJP सरकार।”
घुसपैठ और जनसंख्या परिवर्तन का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में अवैध घुसपैठ के कारण जनसंख्या का स्वरूप तेजी से बदला है।
उन्होंने कहा, “मालदा, मुर्शिदाबाद और बंगाल के अन्य हिस्सों में घुसपैठ के कारण दंगे और अस्थिरता की स्थिति बनी है।”
उन्होंने मतुआ समुदाय सहित उन शरणार्थियों को भी आश्वासन दिया, जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे शरणार्थियों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार उनके साथ खड़ी है।
Gen Z और ‘विकास मॉडल’ का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं, खासकर Gen Z की सराहना करते हुए कहा कि देश का युवा वर्ग भाजपा और उसके विकास मॉडल पर भरोसा जता रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और इसके लिए पूर्वी भारत का विकास बेहद जरूरी है।
मालदा को बताया विकास की कुंजी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास में मालदा की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा, “बंगाल ने मुझ पर बहुत प्यार बरसाया है और मैं यहां ‘असली परिवर्तन’ का विश्वास साफ देख सकता हूं।”
रेल कनेक्टिविटी को मिली नई गति
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा और गुवाहाटी को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी से पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।