भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे. सोमवार को वह यगां पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में दो रैली को संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल और भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी सहित वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया.
पीएम मोदी ने हवाई अड्डे और राजभवन के बीच की सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों को पार्टी का चुनाव चिह्न दिखाया. सूत्रों ने बताया कि मोदी सोमवार सुबह श्री लिंगराज मंदिर जा सकते हैं. वह बेरहमपुर और नबरंगपुर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. सारंगी ने बताया कि पीएम मोदी 10 मई को फिर ओडिशा आएंगे और यहां रोड शो करेंगे. वह 11 मई को बोलांगीर में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.
रामलला के दर्शन करके रवाना हुए ओडिशा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो कर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने रोड शो का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि ‘अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है. रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन.’
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में इटावा और धौरहरा की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे जहां से सड़क मार्ग से राम मंदिर गए और दर्शन पूजन किया.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से दो दिन पहले मोदी को श्रीरामलला के समक्ष साष्टांग दंडवत करते देखा गया. इसके बाद मोदी ने फैजाबाद संसदीय क्षेत्र (अयोध्या) से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लल्लू सिंह मौजूद थे.
अयोध्या में पीएम मोदी ने किया रोडशो
पीएम मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए. प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये.
प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस यात्रा के लिए मुकम्मल तैयारी की गयी थी. मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग करीब चार घंटे पहले से सड़क के दोनों किनारे खड़े थे. उनका रोड शो शुरू होने के बाद मोदी को देखने के लिए लोगों में होड़ लग गयी. मोदी दायें, बाएं और ऊपर छतों की ओर देखते हुए लोगों के अभिवादन का जवाब दे रहे थे.
पीएम मोदी का काफिला बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा था. प्रधानमंत्री के साथ ही योगी और लल्लू सिंह भी कमल का निशान लहराकर लोगों के अभिवादन का जवाब दे रहे थे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाये गये हैं जहां हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद थे.
इसके पहले मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेट कर आशीर्वाद मांगा. उन्होंने मंदिर में परिक्रमा की. मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की.
इस मौके पर मंदिर की ओर जाने वाले प्रवेश द्वारों को फूलों से सजाया गया था, जिसमें पीले रंग की पंखुड़ियों का उपयोग करके हिंदी में ‘ओम’ बनाया गया था. जगह-जगह फूलों से बने धनुष-बाण भी दिखे.
अयोध्या नगरी में तोरण द्वार पर भगवान श्रीकृष्ण की भी तस्वीर लगायी गयी थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, भगवान राम ने रविवार को हल्के गुलाबी रंग की पोशाक पहनी थी.
नारों से गूंज उठी अयोध्या
रोड शो के लिए मोदी का रथ जैसे ही आगे बढ़ा नारों से वातावरण गूंज उठा. ‘जय श्री राम’, ‘हर हर मोदी-घर घर मोदी’, ‘फिर से मोदी सरकार-अबकी 400 पार’ जैसे नारों के बीच उमड़ी भीड़ ने मोदी पर पुष्प वर्षा की. कुछ लोग ‘मैं भी मोदी का परिवार-अबकी चार सौ के पार’ नारे लिखे पोस्टर भी लहरा रहे थे. उनके स्वागत में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. साधु-संत भी सड़क के किनारे खड़े होकर मोदी के स्वागत में उत्साहित दिखे.
पीएम मोदी के स्वागत में बच्चे, बड़े और महिलाएं भी मौजूद रहीं. रथ से आगे भाजपा की महिला मोर्चा की एक बड़ी टीम सिर पर भगवा पगड़ी बांधकर मोर्चा संभालती नजर आयी. मोदी को देखते ही महिलाएं अपने स्थान से ही मोदी की आरती उतारते हुए और उन पर पुष्प वर्षा करती दिखीं. मोदी का काफिला सुग्रीव किला से हनुमानगढ़ी चौराहा, राजसदन होते हुए लता मंगेशकर चौक तक पहुंचा.
मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या में मुख्य मार्ग के हर घरों पर भगवा झंडे लगाये गये थे. भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से विशेष रूप से ड्रम और नगाड़ा के दक्ष वादकों को बुलाया गया. शंख बजाने वाले भी आमंत्रित किये गये थे.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा की गई. राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से पहले दिसंबर 2023 में भी मोदी ने रोड शो किया था. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी फिर अयोध्या में रोड शो में शामिल हुए. फैजाबाद लोकसभा सीट (जिसमें अयोध्या जिला शामिल है) पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.