PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- गरीबों का अपमान कर रहे कांग्रेस के शहजादे’

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- गरीबों का अपमान कर रहे कांग्रेस के 'शाही जादूगर'

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के पिपरिया में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन अपना एजेंडा तय नहीं कर पा रहा है। उनके गठबंधन से भी खतरनाक देश के लिए उनकी सोच है। आग देश में नहीं, इनके दिलों में लगी है। उनके गठबंधन का एक साथी दल कहता है कि वह भारत की परमाणु शक्ति को समाप्त कर देगा। जरा सोचिए जब दुश्मन देश के पास परमाणु शक्ति है, तो हमारे पास न होने का क्या असर पड़ेगा? वह किसे मजबूत बनाना चाहते हैं, उनकी सोच तो देखिए।
राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के ‘शाही जादूगर’ कहते हैं कि एक झटके में गरीबी मिटा दूंगा। 50 साल पहले उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाने का नारा दिया था, लेकिन हुआ क्या? अब राहुल गांधी यह बोलकर गरीबों का अपमान कर रहे हैं, उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहे हैं।

https://youtu.be/LX7l7P4pWV8?si=X_WyR3ZCUtmd9SBz

‘अबकी बार-400 पार’ के नारे पर विपक्ष नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए उनसे संविधान को खतरा बता रहा है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी जवाब के लिए अंबेडकर जयंती का दिन चुना। स्थान चुना पिपरिया को, जो मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल छिंदवाड़ा और किसान बहुल नर्मदापुरम के बीच है। यहां रविवार को आयोजित विजय संकल्प रैली में मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन को निशाने पर रखा और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब को अपमानित ही किया।
बाबा साहेब के संविधान के कारण ही आज गरीब मां का यह बेटा मोदी तीसरी बार सेवा का आशीर्वाद मांग रहा है। बाबा साहेब का संविधान है, जिससे राष्ट्रपति एक आदिवासी परिवार की बेटी है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के योगदान को कभी स्वीकार नहीं किया।
वर्ष 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर वर्ष 2025 को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। भीमराव अंबेडकर का घर हो या वह जहां-जहां रहें, उस स्थान को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा को मिला। मोदी ने किसानों के कल्याण पर भी फोकस रखा।

naidunia_image

संविधान पर खतरे को लेकर मोदी ने कांग्रेस का इतिहास खंगाल डाला, बोले कि एक परिवार ने सरकार चलाई, देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को गिराया और इसी परिवार ने आपातकाल लगाया। अब गरीब का बेटा पीएम बना तो अफवाह फैलाने लगे कि संविधान पर ख़तरा हो जाएगा, देश में आग लग जाएगी। कांग्रेस ने तो राम मंदिर और धारा 370 के लिए भी धमकी दी थी, क्या कुछ हुआ? इनका एक तरीका है बस डराओ। आग देश नहीं उनके दिल में लगी है।

10 साल से सत्ता से बाहर हैं, 140 करोड़ लोगों के मोदी के प्रति प्रेम से जलन हो रही है। ऐसे छटपटा रहे हैं जैसे सब लुट गया। मोदी ने कहा कि मेरा भारत ही मेरा परिवार है। मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां दूसरों से उम्मीद ख़त्म हो जाती है। मोहन यादव की सरकार ईमानदारी से मोदी की गारंटी को पूरा करने में जुटी है। अभी ट्रेलर है, मध्य प्रदेश को ऊंचाई पर ले जाना है।

जमकर लगे नारे, मोदी-मोदी की गूंज

पिपरिया में आयोजित विशाल जनसभा में छिंदवाड़ा सहित आसपास की लोकसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मोदी ने जब अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष पर हमले किए और जनता से जवाब पूछना शुरू किया तो पूरा सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।

उन्होंने अपने भाषण में दो बार लोगों से अपील की कि आप गांव-गांव जाकर लाभार्थियों से मिलें और भाजपा के समर्थन के लिए प्रेरित करें, इसके जवाब में भी लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा की जीत के पुराने रिकार्ड तोड़ने हैं, बूथ जीतना है। अगली बार आऊंगा तो मावा बाटी और गुड़ की जलेबी के साथ विजयी उत्सव मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!