Viral Video: Blinkit से डिलीवरी आमतौर पर बाइक या स्कूटी पर आती है, लेकिन सोचिए अगर आपका ऑर्डर कोई स्टाइलिश महिंद्रा Thar SUV में लेकर आ जाए, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल ( Viral Video )हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय Thar से Blinkit का ऑर्डर लेकर पहुंचता है।
क्या है वायरल वीडियो (Viral Video) में?
वीडियो की शुरुआत एक कस्टमर से होती है, जो हैरानी से कहता है – “भाई…ये थार में डिलीवरी करने आया है?” तभी एक ब्लैक कलर की महिंद्रा Thar से डिलीवरी एजेंट बाहर निकलता है और Blinkit का पैकेट लेकर कस्टमर को देता है।
ये वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र @divyagroovezz ने शेयर किया है। कैप्शन में उसने मजाकिया लहजे में लिखा – “क्या Blinkit अपने डिलीवरी एजेंट्स को इतनी शानदार सैलरी दे रहा है? या फिर महिंद्रा ने अपनी Thar सस्ती कर दी है?”
यूज़र्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर लोगों के दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं।
-
एक यूज़र ने लिखा – “शायद ये डिलीवरी पार्टनर स्टोर का मालिक ही होगा।”
-
दूसरे ने मजाक किया – “कई लोग सिर्फ टाइमपास के लिए डिलीवरी करते हैं।”
हालांकि असली वजह जो भी हो, इस अनोखी डिलीवरी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
Blinkit की चुप्पी
फिलहाल Blinkit की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़े नगर परिषद का पत्र: गलत तारीख़ स्वच्छता अभियान पर उठे सवाल