लोग बोले- टाइगर से नहीं साहब, मम्मी से डर लगता है!

यह वायरल वीडियो थोड़ा डरावना भी है लेकिन काफी मजेदार भी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मां का क्या खौफ होता है ये साफ नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर आपको बच्चे की सुरक्षा की चिंता तो होगी लेकिन साथ ही आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी।

हमारे देश में जब भी बच्चे से कोई गलती होती है तो वो यही सोचता है कि मां कैसे रिएक्ट करेगी। बच्चों को मां की नाराजगी या उनकी पिटाई का डर सबसे अधिक होता है। ऐसा ही एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाकई देसी मॉम का डर बच्चों में ऐसा होता है कि सामने बाघ भी आ जाए तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।

दरअसल चिड़ियाघर में एक सफेद बाघ पिंजड़े में होने के बावजूद बच्चे की टीशर्ट को मुंह से खींचने में कामयाब हो जाता है। बाघ काफी दम लगाकर बच्चे को अपनी ओर खींचना चाहता है लेकिन इसके बावजूद बच्चे को बाघ का डर नहीं होता बल्कि इस बात का डर होता है कि उसकी मां डांटेगी। वो लगातार बाघ को कहता है- ‘छोड़ दे, प्लीज, मेरी मम्मी मेरा चकनाचूर कर देगी।’

मां का खौफ

https://x.com/gharkekalesh/status/1888550578466251078?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1888550578466251078%7Ctwgr%5E750b25dfdda383054634c937871232e39ebcf327%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-23061914271832832080.ampproject.net%2F2501142147000%2Fframe.html

वो पूरी कोशिश करता है कि बाघ उसका टीशर्ट छोड़ दे। वो फिर से बड़े प्यार से बाघ से कहता है- ‘छोड़ दे प्लीज, मम्मा डांटेंगी’। इस वीडियो को X के हैंडल @gharkekalesh पर शेयर किया गया है। महज दो दिन में इस वीडियो को 2.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसी से आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह वीडियो किस कदर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यूजर्स रह गए हैरान


हजारों लोगों ने इसे देखने के बाद रिस्पॉन्स भी दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है और कहा है कि आखिर लोग वीडियो बनाना छोड़ के बच्चे की मदद क्यों नहीं कर रहे थे। कई लोगों ने तो काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक यूजर ने लिखा है- बच्चे को लगा होगा कि उसकी मम्मी से शेर भी डरता होगा जैसे वो और उसके पापा डरते हैं।

जान जाए पर टीशर्ट ना जाए

दूसरे यूजर ने लिखा है- इसको बोलते हैं मम्मी का डर, जान जाए पर शर्ट ना जाए। एक और यूजर ने लिखा है- बच्चे को पता है कि घर पर भी शेरनी ही बैठी है। एक शख्स ने लिखा है- मां का डर पूरे ब्रह्मांड में सबसे ऊपर होता है चाहे समय कितना भी बदल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!