EPF अकाउंट में नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने Paytm Payments Bank अकाउंट से लिंक ईपीएफ अकाउंट की ट्रांजेक्शन बंद करने के निर्देश दिए हैं। यानी कि अब यूजर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट के जरिए ईपीएफ अकाउंट्स में जमा या निकासी की ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। EPFO द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में संगठन ने अपने सभी फील्ड ऑफिस को 23 फरवरी, 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट के साथ लिंक किए गए ईपीएफ अकाउंट्स से जुड़े क्लेम को स्वीकार करने से मना करने को आदेश दिया है।
जिन यूजर्स का EPF अकाउंट Paytm Payments Bank अकाउंट के साथ लिंक है तो वह इसे तुरंत अपडेट कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं करते है तो तय समय सीमा पूरी होने पर उनके अकाउंट से हर महीने होने वाली ट्राजेक्शन बंद हो जाएगी। इसके अलावा अगर किसी यूजर का ईपीएफ अकाउंट, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ लिंक है और वह ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए क्लेम करने का विचार कर रहा है तो यह अब नहीं हो पाएगा। इस परेशानी से बचने के लिए ईपीएफ मेंबर जल्द से जल्द ईपीएफ अकाउंट में नया बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं।