Paris Olympics 2024: दिन 12 भारत का कार्यक्रम चार स्वर्ण के साथ विनेश फोगाट फाइनल में मीराबाई चानू एक्शन में

Paris Olympics 2024 India’s Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज यानी 07 अगस्त, बुधवार को 12वां दिन है. भारत के लिए 11वां दिन काफी दिलचस्प रहा, जहां भारत को निराशा के साथ सफलताएं भी मिलीं. हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, तो वहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह हासिल कर ली. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की की.

अब आज यानी 12वें दिन भारत के खाते में कुल 4 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. गोल्ड मेडल के लिए लोगों की सबसे ज़्यादा निहागें विनेश फोगाट पर होंगी. कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में, मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड आ सकता है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया था.

इसके अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले नज़र आएंगे. अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे. एथलेटिक्स के मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल में प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी मैदान पर होगी.

ओलंपिक में 07 अगस्त को भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले – सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे

पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन – सर्वेश कुशारे – दोपहर 1:35 बजे

महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 – ज्योति याराजी – दोपहर 1:45 बजे

वुमेंस जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन – अन्नू रानी – दोपहर 1:55 बजे

मेंस ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन – अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल – रात 10:45 बजे

पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल – अविनाश साबले – देर रात 1:13 बजे.

गोल्फ

महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर – दोपहर 12:30 बजे.

टेबल टेनिस

महिला टीम (श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा अर्चना कामथ) क्वार्टरफाइनल – टीम इंडिया बनाम जर्मनी – दोपहर 1:30 बजे.

वेटलिफ्टिंग

महिला 49 किग्रा – मीराबाई चानू – रात 11:00 बजे.

कुश्ती

वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 – अंतिम पंघाल बनाम ज़ेनेप येतगिल – दोपहर 2:30 बजे

वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 4:20 बजे

वुमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – रात 10:25 बजे

वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच – विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट – देर रात 12:30 बजे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!