बिहार में महागठबंधन के बीच अब खींचतान जारी है. सीट शेयरिंग का पेंच अभी सुलझ नहीं सका है. राजद अपने अनुसार एकतरफा फैसला ले रही है और कांग्रेस व वामदल की परेशानी इससे बढ़ी हुई है. कई ऐसे सीटों पर राजद ने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं जो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. वहीं अब पूर्णिया सीट पर भी घमासान मचा हुआ है. बीमा भारती ने राजद का दामन थामा तो पप्पू यादव ने ट्वीट करके पूर्णिया से ही ताल ठोकने का ऐलान कर दिया. इधर, पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है. जाप का कांग्रेस में विलय कराने से पहले लालू यादव हुई मुलाकात में क्या ऑफर राजद सुप्रीमो ने उन्हें किया था.ये पप्पू यादव ने खुलकर बताया है.
#WATCH पूर्णिया पर अपने ट्वीट पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, “जब मेरा विलय एक परिवार के विश्वास और आशीर्वाद और एक दल की विचारधारा के साथ हो गया तो यह सारी जिम्मेदारी उस पार्टी के नेतृत्व की है। मैं पिछले 2 साल से कोसी-सीमांचल में और 5 साल से पूरे बिहार में काम कर रहा… pic.twitter.com/DjuBZL8b6e