भारतीय संस्कृति से दीपदान कर मानाते है जन्मोत्सव : पंडित देवेंद्र कृष्ण शास्त्री

ग्राम आरी श्री राम जानकी मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  पंडित देवेंद्र कृष्ण शास्त्री जन्म दिवस होने के कारण कार्यक्रम में  जन्म उत्सव मनाया गया। शास्त्री जी ने बताया कि जन्म उत्सव कैसे मनाया जाता है।
     प्रातः काल स्नान ध्यान के बाद भगवान का पूजन अर्चन एवं अभिषेक करना चाहिए । साथ ही परिवार बंधुओं सहित सुंदरकांड एवं भगवान का सत्संग भजन करना चाहिए।


भागवत आचार्य देवेंद्र शर्मा  ने बताया जन्मोत्सव के दिन कैंडल बुझाने की जगह हमको दीपदान करने के साथ ही वृक्षारोपण एवं गौ सेवा अधिक  करना चाहिए। क्योंकि हमारे जीवन को हमे प्रकाश की ओर ले जाना है न कि अंधकार की ओर इसलिए कैंडल बुझा कर नहीं, हमें दीप प्रचलित कर भगवान के सामने अपना जन्म उत्सव मनाना चाहिए। सोमवार को राम जानकी मंदिर आरी में शास्त्री जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में भव्य सुंदरकांड का आनंद लिया और भक्तों ने दी शास्त्री जी को खूब-खूब बधाई दी , श्री राम जानकी मंदिर मैं बड़े ही उत्साह के साथ शाम के समय गांव के सभी बच्चे पूजन अर्चना एवं मत्रों का उच्चारण करना सीख रहे हैं।

कार्यक्रम को वसंत तिवारी सांगाखेड़ा कला एवं उनके साथी ने  सुंदरकांड प्रस्तुत किया।  श्रीमती सीमा साहू राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव सेठ, प्रदेश प्रवक्ता किसान केशव साहू, नर्मदापुरम नगर अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद साहू, माखन नगर साहू समाज अध्यक्ष अरविंद साहू, अनिल साहू, भवानी साहू , मुकेश साहू, विजय राठौड़, प्रमोद साहू, रोहित साहू, संजय साहू, निर्मल सेठ, गौरीशंकर साहू, बिन्नू साहू,  ललित साहू, सोनू साहू, देवेंद्र साहू, दीपक साहू, समस्त ग्रामीण सहित ग्राम पंचायत आरी उपसरपंच एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!