श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्मदा पुरम जिले से छः महाविद्यालयो के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। निर्धारित समय में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदर चित्रकला का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान कुमारी संध्या शर्मा ,शहीद भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया ।द्वितीय स्थान कुमारी शुभी महतो शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी एवं तृतीय स्थान पर कुमारी रिमझिम गोस्वामी शासकीय गृह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम रही। निर्णायक की भूमिका में सुश्री रितु दुबे, श्रीमती अंबिका वरदिया, इमरतलाल खापरे एवं तारेश नामदेव रहे। प्राचार्य द्वारा विजय प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें । मंच संचालन युवा उत्सव प्रभारी लेफ्टि डॉ. आई एस कनेश द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो डी एस खत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालय के टीम मैनेजर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.