वनप्लस नॉर्ड N30 SE 5G 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ

OnePlus ने चुपचाप एक नया स्मार्टफोन OnePlus Nord N30 SE 5G लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Nord N20 SE के अपग्रेड के तौर पर आया है, जिसे 2022 में पेश किया गया था। OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको OnePlus Nord N30 SE 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus Nord N30 SE 5G की कीमत

OnePlus ने फिलहाल OnePlus Nord N30 SE 5G की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। यह उन क्षेत्रों में उपलब्ध होगा जहां Nord N20 SE बेचा गया था।

OnePlus Nord N30 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord N30 SE 5G को वनप्लस वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। OnePlus Nord N30 SE 5G में 6.72 इंच की पंच-होल कटआउट एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन है। फोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 के साथ आता है।

कैमरा सेटअप के लिए वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!