मृतक
बुझ गया घर का चिराग
बताया जा रहा है कि चंद्रसेन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था उसकी एक बहन है, ऐसे में आज हुए हादसे ने उसकी माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। इस लापरवाही ने उसके घर के चिराग को छीन लिया।
समय पर लाइन सुधारने आ जाते लाइनमैन तो नहीं जाती जान
परिजनों का आरोप है कि तीन दिनों से लाईन बंद थी जिसको लेकर एमपीईबी को रिपोर्ट भी की गई थी लेकिन आज तक लाईन मैन बिजली सुधारने नहीं आया जिसके चलते चंद्रसेन को खुद बिजली सुधारना मंहगा साबित हो गया।