एमपी के शाजापुर में भारी बवाल, फायरिंग-पथराव में एक की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में भारी बवाल हो गया है। बताया जाता है कि हिंसा में एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग और पथराव किया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

share

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में दो दिन पहले हुए मामूली विवाद ने बुधवार देर शाम को हिंसा का रूप ले लिया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दूसरे पर फायरिंग पथराव किया। इसमें एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जाते हैं। पत्थरबाजी में मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र पटेल भी घायल हुए हैं। इलाके में भारी तनाव है जिसकी वजह से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बताया जाता है कि सोमवार देर रात को बल्डी मोहल्ले में बीजेपी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर लौट रहे समीर मेव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान तनाव का माहौल बन गया था। दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पर जमा हो गए थे।

पुलिस ने इस मारपीट की घटना को लेकर शिकायत के आधार पर कुछ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मंगलवार को आरोपी पक्ष के लोग शाजापुर में एसपी ऑफिस पहुंच गए और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। इसके बाद बुधवार को एक बार फिर तनाव के हालात बन गए। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। अचानक पत्थरबाजी और फायरिंग होने लगी।

इसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घायलों में लकी, जुनैद, इकबाल और अमजद के नाम सामने आए हैं। बताया जाता है कि हालत बिगड़ने पर सात लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!