माखन नगर : कलेक्टर नर्मदापुरम एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखन नगर में भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर वायु के प्रचार प्रसार एवं विद्यार्थियों को वायुसेना के महत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला में जिला प्रशासन से नोडल अधिकारी देव शंकर धुर्वे, तहसीलदार एवं धर्मेश तिवारी, जिला रोजगार कार्यालय उपस्थित रहे। भारतीय वायुसेना के सार्जेंट डीएस राणा एवं कॉरपोरल आशुतोष द्वारा अग्नि वीर वायु भरती प्रक्रिया, अहर्ता, 4 वर्षीय सेवा के लाभ, इत्यादि को विस्तार से पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। व्याख्यान उपरांत क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे एवं वायु सेना के पदाधिकारियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ श्री बालाजी आईटीआई, माखन नगर एवं शासकीय सीएम राइस विद्यालय, माखन नगर के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ क्षमा मेहरा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में प्रो. आर के चौकीकर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।