
माखन नगर। मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखन नगर में 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने सहभागिता की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राजकुमार पटवा द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल से माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश वाचन तथा स्वामी विवेकानंद जी की रिकॉर्डेड वाणी का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. नीता चौबे ने कहा कि युवा दिवस प्रत्येक युवा को समर्पित है। उन्होंने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह 12 आसनों का एक क्रम है, जो मन एवं शरीर दोनों के लिए संपूर्ण व्यायाम का कार्य करता है तथा शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान द्वारा “रन ऑफ स्वदेशी” थीम पर आधारित एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में श्री अजय मेहरा, डॉ. आई. एस. कनेश, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. क्षमा मेहरा, डॉ. सुमन अवस्थी, पंकज बैरवा, श्रीमती सुषमा यादव, डॉ. आकांक्षा यादव, सुश्री शिवानी मालवीय, श्रीमती मंजू मेहरा, जितेंद्र अहिरवार, अशोक मेहरा, रामविलास मेहरा सहित अन्य महाविद्यालय स्टाफ ने सूर्य नमस्कार एवं योग मुद्राओं का अभ्यास किया।