माखन नगर : शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस महिला एवं पुरुष वर्ग गोला एवं भाला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, गोला फेंक में महिला वर्ग से पायल खापरे एवं गौरव यादव प्रथम स्थान पर रहे इसी तरह भाला फेंक प्रतियोगिता में शिवानी एवं सौरव यादव प्रथम स्थान पर रहे, प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में निर्णयक की भूमिका प्रो आर एस पटेल लेफ्टिनेंट डॉक्टर आई एस कनेश, पंकज वैरवा एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा की भूमिका सराहनीय रही , प्रतियोगिता के अंतिम दिवस यानी 23 नवंबर को पिट्टू व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी।