मध्यप्रदेश के मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चलते ट्रक में देखते ही देखते ही आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल टीम को सूचना देकर आग पर काबू पाया गया।
चालक ने कूदकर बचाई जान
ट्रक में अचानक लगने से चालक शुभम चौधरी 24 वर्ष निवासी कचलोहा नागौद ने कूद कर अपनी जान बचाई। चालक ने जानकारी देते हुए बताया की वाहन में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। यह ट्रक केजेएस सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड कर रेलवे रैक में खाली करने जा रहा था, तभी मैहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास यह हादसा हुआ है।
इनका कहना है
इस पूरे मामले पर मैहर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम पहुची ओर दमकल को बुलाया गया। पुलिस और दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। चालक पूरी तरह से सुरक्षित है और आंगे की जांच की जा रही है।