माखन नगर/ दीपक शर्मा : प्रति वर्ष की भांति इस साल भी आगामी 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा, लेकिन इस बार 24 दिसम्बर को रविवार एवं 23 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को सुशासन की दिवस की शपथ आज (शुक्रवार को) दिलाई गई।
जनपद सीईओ संदीप डाबर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस साल 24 दिसंबर को रविवार एवं 23 दिसंबर को शनिवार का अवकाश होने के कारण आज जनपद कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारी को प्रात: 11 बजे सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई।