माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनीता साहू के मार्गदर्शन में पोषण पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें स्वयं सेवकों को बताया गया कि हमें अपने भोजन में मोटे अनाजों के साथ साथ मौसमी फलों का अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही गई । स्वयं सेवक को ज्वार की खिचड़ी बनाने की विधि बताई गई । पोषण पखवाड़ा जागरूक अभियान सभी स्वयं सेवक अपने अपने गांवों में भी ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।