Noise Voyage price in India
Noise Voyage को कंपनी की वेबसाइट से 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। स्मार्टवॉच की भारत में कीमत कितनी होगी, कंपनी ने खुलासा नहीं किया है। इसकी सेल 23 दिसंबर से शुरू होने वाली है।
Noise Voyage Specifications
नॉइज वॉयेज के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Noise Voyage में 1.4 इंच का रेटिना एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 454 x 454 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है। यह स्मार्टवॉच डिजाइन में सर्कुलर डायल के साथ आती है।
स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैकर आदि शामिल हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह कई वर्कआउट को ऑटो डिटेक्ट भी कर सकती है। सटीक पोजीशनिंग के लिए इसमें GPS और GLONASS भी दिया गया है। यह भारत में मिलने वाली सबसे पहली e-SIM स्मार्टवॉच बताई जा रही है। यह Jio, Airtel की ई-सिम के साथ कम्पैटिबल है। जिसमें कंपनी ने 3 महीने की 4G फ्री कॉलिंग का ऑफर दिया है।
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी है। यह वायरलेस ईयरफोन्स के साथ भी कनेक्ट हो सकती है। कंपनी का कहना है कि यह 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है। पावर सेविंग मोड में यह 30 दिन तक चल सकती है। इसके अलावा इसमें वेदर अपडेट, केल्कुलेटर, क्विक रिप्लाई जैसे कई और भी फीचर्स हैं।