Noida dowry case: CCTV फुटेज से नई कड़ी, पति विपिन पर हत्या का आरोप

Noida dowry case: CCTV 'shows husband outside house' at time of death

Representational photo (Instagram/Vipin Bhati)

ग्रेटर नोएडा। 26 वर्षीय निक्की भाटी की मौत के मामले ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में उसका पति विपिन कथित हमले के वक्त घर के बाहर किराने की दुकान पर खड़ा नजर आ रहा है। यह वही समय है जब निक्की पर आग लगने का कथित वीडियो उसकी बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया था।

फुटेज के मुताबिक शाम 5:45 बजे विपिन अपने छह वर्षीय बेटे के साथ दुकान पर मौजूद था। कुछ ही देर बाद शोरगुल सुनाई देता है और विपिन व एक बुजुर्ग तेजी से घर की ओर दौड़ते दिखते हैं। बाद में वह कार से निक्की को अस्पताल ले जाते हुए भी नज़र आया।

परिवार में तनाव और आरोप

निक्की की बहन कंचन ने पति विपिन पर हत्या का आरोप लगाया है और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए हैं, जिनमें निक्की जलती हुई सीढ़ियों से उतरती नज़र आती है।

दूसरी ओर विपिन के रिश्तेदारों का दावा है कि यह हादसा सिलेंडर फटने से हुआ।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना से कुछ ही मिनट पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और विपिन ने निक्की को थप्पड़ भी मारे थे।

गिरफ्तारी और पुलिस की जांच

अब तक पति विपिन, ससुर सतवीर, सास दया और देवर रोहित को गिरफ्तार किया जा चुका है। विपिन को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और आत्महत्या जैसी सभी संभावनाओं की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक निक्की और उसकी बहन कंचन द्वारा घर में खोला गया ब्यूटी पार्लर परिवार को मंजूर नहीं था। वहीं, पति विपिन के विवाहेतर संबंधों की वजह से 2024 से उनके रिश्तों में तनाव और बढ़ गया था।ce said.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!