Xiaomi के मुताबिक, Redmi Note 13 Pro 5G को एक बिल्कुल नए ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल यह कलर चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा। इसके भारत में आने को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है। ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 13 Pro 5G ऑरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशियन टील शेड्स में भी उपलब्ध है। वहीं, भारत में स्मार्टफोन को आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक रंगों में पेश किया गया था।
Redmi Note 13 Pro 5G वर्तमान में भारत में 24,999 रुपये से शुरू होता है, जिसमें इसका बेस 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है। स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था।
Redmi Note 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 13 Pro 5G में 6.67 इंच की CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800nits है। फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 13 Pro 5G में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में IR ब्लास्टर भी मिलता है।