जमीनी विवाद में रिश्तों का खून, भतीजे ने चाचा का दांतों से काटा कान

सीधी: जिले के ग्राम डोल में रविवार सुबह एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा और मानवता दोनों को झकझोर कर रख दिया। पुराने जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब रिश्ते में भतीजे ने ही अपने 78 वर्षीय चाचा पर बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल बुजुर्ग के साथ मारपीट की, बल्कि अमानवीय हरकत करते हुए दांतों से उनका कान काटकर अलग कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। घायल बुजुर्ग का नाम राज बहादुर सिंह (उम्र लगभग 78 वर्ष) है। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राज बहादुर सिंह अपने घर के पास झाड़ू लगा रहे थे। उसी दौरान उनके छोटे भाई का बेटा तीरथ सिंह वहां पहुंचा और पुराने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब राज बहादुर सिंह ने उसे शांत रहने और ऐसा न करने के लिए कहा, तो आरोपी भतीजा आपा खो बैठा और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद कुछ ही पलों में इतना बढ़ गया कि आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं। गुस्से में तीरथ सिंह ने राज बहादुर सिंह पर झपट्टा मारा और उनके कान को दांतों से काट लिया। इस हमले में बुजुर्ग का कान पूरी तरह अलग हो गया और मौके पर ही अत्यधिक खून बहने लगा। अचानक हुए इस हमले से आसपास मौजूद लोग भी स्तब्ध रह गए।

घटना के समय मौके पर मौजूद घायल के बेटे मुन्ना सिंह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना देर किए 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पहुंचने तक परिजनों ने खून रोकने का प्रयास किया और इसके बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है, हालांकि समय पर अस्पताल पहुंचने से उनकी जान बचाई जा सकी।

अस्पताल में उपचार के दौरान घायल राज बहादुर सिंह ने पुलिस और परिजनों को बताया कि विवाद घर और जमीन को लेकर काफी समय से चल रहा था। उन्होंने अपनी पट्टे की जमीन पर घर बनवाया था, जिस पर भतीजा तीरथ सिंह दावा कर रहा था कि वह जमीन उसके हिस्से की है। इसी बात को लेकर आरोपी लगातार घर खाली करने का दबाव बना रहा था। रविवार को भी इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।

मामले को लेकर अस्पताल चौकी प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के कान कटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। घायल के बयान के आधार पर जीरो पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जिसे संबंधित थाने को प्रकरण दर्ज करने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है।

फिलहाल जिला अस्पताल में घायल राज बहादुर सिंह का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी तीरथ सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जमीनी विवाद किस तरह पारिवारिक रिश्तों को तोड़कर हिंसा और खून-खराबे में बदल देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!