हरियाली अमावस्या पर ‘नवांकुर सखी योजना’ का शुभारंभ माखननगर के तालकेसली ग्राम में कार्यक्रम सम्पन्न

माखननगर (नर्मदापुरम) : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर पूरे प्रदेश में ‘नवांकुर सखी योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में ग्राम तालकेसली में नवांकुर संस्था साथी सामाजिक सेवा समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक कलश यात्रा और हरियाली गीतों के साथ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महिलाओं की भागीदारी और पौधा वितरण

इस अवसर पर जिला समन्वयक  पवन सहगल एवं विकासखंड समन्वयक  नरेंद्र देशमुख ने ‘नवांकुर सखी’ के तहत ग्राम स्तरीय महिला सहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया।



प्राकृतिक संवर्धन और हरित अभियान के तहत कार्यक्रम में महिलाओं को बील, अर्जुन, पारिजात, आँवला, मुनगा, आम, जामुन, जाम तथा अमलताश जैसे औषधीय व छायादार पौधों के साथ बीज भी वितरित किए गए।

विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण

नवांकुर सखी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी नीरज चतुर्वेदी (जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि) द्वारा दी गई। उन्होंने महिलाओं को बताया कि यह योजना कैसे सामाजिक जागरूकता, पर्यावरणीय संरक्षण और महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने में सहायक है।

परामर्शदाता मनीष पाल ने जानकारी दी कि यह 5 दिवसीय हरियाली यात्रा प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर में आयोजित की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच, पंच, सचिव, सहायक सचिव, ग्राम विकास प्रफुल्लन समिति सदस्य श्री राम मीणा, एवं एमएसडब्ल्यू छात्र भी उपस्थित रहे।



यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाने का एक अहम मंच भी बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!