माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने देश की नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने हेतु राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा स्वतंत्रता के पश्चात देशी रियासतों को एक सूत्र में बांधने एवं देश हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, रासेयो जिला संगठक प्रो डी एस खत्री, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनिता साहू, डॉ कविता दुबे, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।