
श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में दिनाँक 28 फ़रवरी को भारत के महान भौतिकशास्त्री सर सी.वी. रमन जी द्वारा प्रतिपादित रमन प्रभाव के सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भोपाल स्थित एमपीसीएसटी संस्थान में कार्यक्रम की शुरुआत की गई, साथ ही मध्यप्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में भी यह कार्यक्रम आज से शुरू किया गया। ऑनलाइन लिंक के माध्यम से महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का प्रसारण विद्यार्थियों और स्टॉफ की उपस्थिति में किया गया।
एमपीसीएसटी भोपाल के सहयोग से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में यह कार्यक्रम 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पंकज बैरवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में विज्ञान विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर्स प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता और साइंस क्विज़ का आयोजन किया जाएगा। समापन दिवस पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान भी विद्यार्थियों के लिए आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय से नोडल अधिकारी आर के चौकीकर, एन सी सी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश, सहायक प्राध्यापक डॉ अमिताभ शुक्ला, ग्रँथपाल अजय मेहरा, विज्ञान संकाय प्रभारी श्रीमती सुषमा यादव, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा , समस्त महाविद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।