महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे और कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुषमा यादव के मार्गदर्शन में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन की जयंती पर यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष एमपीसीएसटी भोपाल के निर्देशन में आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुषमा यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम दिनाँक 18 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें रंगोली, पोस्टर, भाषण, निबन्ध तथा प्रश्नमंच प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। सोमवार को गणित विषय पर व्याख्यान के लिए शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी से गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि तिवारी और  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम से गणित के प्राध्यापक डॉ कमल वाधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ रश्मि तिवारी ने वैदिक गणित पर विचार प्रस्तुत किये और बताया कि हमारे वेद पुराणों में गणितीय अंकों का किस तरह प्रयोग किया जाता था। पहले शाब्दिक रूप से गणना की जाती थी। वैदिक गणित से लौकिक गणित तक अंको का सफर उन्होंने अत्यंत सरल शब्दों में प्रस्तुत किया।

डॉ कमल वाधवा ने रामानुजन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और 1729 अंक के साथ रामानुजन जी का सम्बंध बताया साथ ही आर्यभट्ट और आचार्य भास्कर के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया। वाधवा जी ने मोबाइल के बढ़ते उपयोग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी पर भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की।  कार्यक्रम संयोजक सुषमा यादव ने विद्यार्थियों को गणित विषय पर विचार प्रस्तुत किये साथ ही रामानुजन जी के जीवन से जुड़े तथ्यों को बताया। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश ने भी विद्यार्थियों के समक्ष विचार प्रस्तुत किये और शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य और मुख्य अतिथियों द्वारा  माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। ततपश्चात प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य का स्वागत  पंकज बैरवा ने किया। साथ ही महाविद्यालय ग्रँथपाल  अजय मेहरा और मुख्य लेखापाल  सुरेश यादव का स्वागत भी  पंकज बैरवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य एवं मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। अंत मे आभार श्री अजय मेहरा ने प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रभारी  प्राचार्य डॉ आई एस कनेश, अजय मेहरा , पंकज बैरवा, राजकुमार पटवा, सुमन अवस्थी समस्त महाविद्यालय स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!