National Level Skating Competition : मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आज से सतना में

National level skating competition for the first time in Madhya Pradesh from today in Satna

आज से शुरू होगी प्रतियोगिता।

67वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीडा (स्केटिंग) प्रतियोगिता 2024 पहली बार मध्य प्रदेश के सतना में आज से शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 27 राज्यों और 18 संस्थाओं के 916 खिलाड़ी गुरुवार से चार दिनों के लिए सतना पहुंचेंगे। चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए 70 पदक तय किए गए हैं। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के अनुसार सतना जिले में 67वीं राष्ट्रीय स्तर की शालेय प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व मिलना गौरव की बात है। रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिता का राष्ट्रीय आयोजन मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहा है। प्रतियोगिता में पूरे देश के 27 राज्यों की बालक-बालिका टीम भाग लेगी। जिसमें अब तक 916 बालक-बालिकाओं एवं 300 महिला-पुरुष ऑफिशियल्स ने पंजीयन कराया है।

पहले रांची में होनी थी यह प्रतियोगिता

कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन का दायित्व रांची शहर को मिला था। कतिपय कारणों से वहां आयोजन संभव नहीं होने के फलस्वरुप सतना जिले के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश को इस आयोजन का जिम्मेदारी मिली है। इसके पहले भी दिसंबर 2023 में 27 से 30 दिसंबर तक सतना के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग का सफल आयोजन किया जा चुका है।

सतना जिले के बच्चों में स्केटिग के प्रति है ज्यादा रुचि

गौरतलब है कि सतना जिले के बच्चों में अपेक्षाकृत रोलर स्केटिंग के बारे में अन्य जिलों से ज्यादा रुचि देखने को मिली है। समय-समय पर यह बच्चे अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी करते हैं। इसके पहले भी सतना जिले में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। वर्ष 2013 में कबड्डी के बालक-बालिकाओं के सभी ग्रुपों की प्रतियोगिता का 18 खेल मैदानों पर आयोजन हो चुका है। वर्ष 2015 में राष्ट्रीय शालेय क्रीडा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता और वर्ष 2019 में डॉज बॉल की राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का सफल आयोजन जिले में किया जा चुका है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमे 8 सतना जिले के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!