Narsinghpur News : 2 लाख रुपये कीमत की 18 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तीसरा फरार

नरसिंहपुर जिले की ठेमी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 लाख रुपये कीमत की 18 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

गिरफ्तार आरोपी नया गांव, ठेमी के रहने वाले हैं। उनकी पहचान सुखराम उर्फ सुखू (50) और जगदीश (50) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 (बी), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीसरा आरोपी राजेश उर्फ बब्बू, जो खिलचीपुर जिला राजगढ़ का रहने वाला है, अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस कार्रवाई को एएसपी प्रीति गोटिया के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक बलवीर चौधरी, सउनि राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अवधेश पटेल, आरक्षक चंद्रप्रताप और साइबर सेल के आरक्षक नीरज डेहरिया शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी राजेश उर्फ बब्बू अभी फरार है। टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!