युवक की मौके पर मौत, बच्चे गंभीर
बिजली गिरने से नीतेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, शिवम और राज गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायल बच्चों को रोसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने किया मर्ग कायम, शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही सुहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
ग्रामीणों में शोक की लहर, प्रशासन से सहायता की मांग
इस हादसे के बाद पूरे पाडाझिर गांव और मृतक के गांव देवरी में शोक की लहर है। नीतेश पटेल की आकस्मिक मृत्यु से परिवार पूरी तरह टूट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक मौसम खराब हुआ और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और झुलसे बच्चों के बेहतर इलाज की मांग की है।