Narsinghpur News : नरसिंहपुर से 42 लाख रुपए की एक्स-रे मशीन चुराने वाला गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हाई-टेक चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। करीब 42 लाख रुपये मूल्य की डिजिटल एक्स-रे मशीन चोरी करने वाले आरोपी सिर्फ 24 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी चोरी की गई मशीन से खुद इंदौर में एक्स-रे करता पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 331(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।

थाना स्टेशनगंज में उमेश कुमार गेहलवार निवासी मिसरोद, भोपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने टीबी विभाग नरसिंहपुर में एक्स-रे सेवा का ठेका लिया था। इसके लिए उनकी कंपनी ने दो पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें, एलजी कंपनी की बैटरियां, डिटेक्टर, कंट्रोलर बॉक्स, लैपटॉप और अन्य उपकरण लगाए थे। आरोप है कि उसी कंपनी में कार्यरत प्रकाश मावी (निवासी उतावा, जिला धार) ने यह सभी मशीनें चोरी कर लीं और फरार हो गया।

इंदौर में चल रहा था फर्जी एक्स-रे सेंटर

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के धार रोड स्थित बैटमा दिगडान इलाके में इन मशीनों का उपयोग कर लोगों का एक्स-रे कर रहा है। पुलिस ने तत्काल एक टीम इंदौर रवाना की और आरोपी तक पहुंचने के लिए टीम के कुछ सदस्यों ने मरीज का भेष धारण किया। चार अप्रैल 2025 को पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी गई एक्स-रे मशीन और उपकरण बरामद कर लिए।

बरामद सामग्री

2 पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन

2 एलजी कंपनी की बैटरी

2 एक्स-रे डिटेक्टर

2 कंट्रोलर बॉक्स

2 लैपटॉप

8 कनेक्टिंग केबल

कुल अनुमानित कीमत: 42 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!