Narmdapuram News : सोहागपुर में सिर्फ 0.84 प्रतिशत वोट ने बचा ली बीजेपी की लाज, अंतिम 8 राउंड में कांग्रेस का बढ़ा था वोट

दीपक शर्मा : सोहागपुर के नतीजे घोषित हो चुके हैं। विजय पाल यहां से चौथी बार विधायक चुने गए, लेकिन इस बार मुकाबला कांटे का रहा और बीजेपी यहां हारते—हारते रह गई। सिर्फ 0.84 प्रतिशत वोट ने सोहागपुर में बीजेपी की लाज बचाई। 2 लाख 11 हजार 465 वोट में से बीजेपी के विजयपाल को 48.89 प्रतिशत वोट मिले। वहीं कांग्रेस के पुष्पराज पटेल को सिर्फ 0.84 प्रतिशत कम यानी 48.05 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का अंतिम आठ राउंड में तेजी से वोट बढ़ा, लेकिन वह 1762 मतो से हार गई।

इस तरह रही दोनो के बीच टफ फाइट

सोहागपुर में कुल 20 राउंड में गिनती हुई। शुरुआती 11 राउंड में विजयपाल को 70 हजार 450 और पुष्पराज पटेल को 46 हजार 953 वोट मिले। इस तरह 11वे राउंड में बीजेपी की लीड 23 हजार 497 रही। लेकिन 12वे राउंड की काउंटिंग शुरु होते ही बीजेपी पिछड़ने लगी। 12वे से लेकर 20वे राउंड तक कांग्रेस को 54 हजार 664 और बीजेपी को सिर्फ 32 हजार 929 वोट मिले, लेकिन शुरुआती 11 राउंड में आगे होने से बीजेपी 1762 मतो से जीत गई।

जीत हार का अंतर लगभग खत्म

चुनावी वर्ष : बीजेपी : कांग्रेस : जीत का अंतर
2008 : 56578 : 40037 : 16541
2013 : 92859 : 63968 : 28891
2018 : 87488 : 76071 : 11417
2023 : 103379 : 101617 : 1762

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!