नर्मदापुरम : म.प्र.शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर सोनिया मीना ने भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का खरीफ 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समस्त पात्र कृषकों से एफ.ए.क्यू. मापदंड अनुरूप उपार्जन कार्य हेतु उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति से भौतिक सत्यापन तथा प्राप्त प्रस्ताव अनुसार 13 (तेरह) उपार्जन केन्द्र नर्मदांचल वि. स. संस्था मर्या. नर्मदापुरम के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस पवारखेडा, से.स. समिति सेमरीखुर्द के पालीवाल वेयरहाउस डोलरिया, वृहत्ताकार से.स.समिति इटारसी के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस खेडा इटारसी, आ.जा.से.स.समिति नंदरवाडा के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस बानापुरा, से.स.समिति. चौतलाय के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस हथनापुर, से.स. समिति कोठरां के पंचमुखी वेयरहाउस कोठरा, से.स. समिति बिसौनी कलां के मां नर्मदा लॉजिस्टिक वेयरहाउस शिवपुर, सिवनीमालवा विपणन सह.स. मर्या. बानापुरा के रघुवंशी वेयरहाउस बानापुरा, से.स.समिति शिवपुर के श्रीकृष्णा एग्रोपार्क भिलाडिया खुर्द, से.स.समिति बहारपुर के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस सेमरीहरचंद, से.स. समिति माछा ढिकवाडा के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस ढिकवाडा, कृ.से.स.समिति खापरखेडा के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस पिपरिया एवं कृ.से.स. समिति माल्हनवाडा के एस.डब्ल्यू.सी वेयरहाउस मछेरा कला को निर्धारित कर आदेशित किया है कि उपार्जन संस्था सुनिश्चित करे कि उपार्जन के पूर्व जांच कर इस आशय का पंचनामा तैयार किया जाए कि उपार्जन हेतु चयनित गोदाम में क्या-क्या भंडारित है एवं उसमें पूर्व से सोयाबीन स्कंध का भण्डारण न हो, पंचनामा एवं फोटोग्राफ लेकर एस.डब्ल्यू.सी. एवं जिला उपार्जन समिति को प्रस्तुत करें एवं उपार्जन नीति मे जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए निर्धारित तिथि दिनांक 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक उपार्जन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।