नर्मदापुरम जिले के इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमकी भरा ई-मेल आने से फैक्टरी परिसर के साथ ही पुलिस में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को आयुध निर्माणी में एक धमकी भरा मेल आया। इसके बाद जिले का पुलिस बल अलर्ट हो गया है। आयुध निर्माणी परिसर की बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की मदद से घंटों जांच की गई।
ऑर्डिनेंस फैक्टरी में धमकी भरा ई-मेल आने के बाद इटारसी, पथरौटा, रामपुर, केसला और नर्मदापुरम का पुलिस बल अलर्ट पर रहा। ऑर्डिनेंस फैक्टरी के पीआरओ गिरीश पाल ने बताया कि धमकी भरा मेल आया है। इसकी सूचना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि आर्डनेंस फैक्टरी में धमकी भरा ई-मेल आया है। जिसके बाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की जा रही है। पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई।
इस मामले में पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने फोन पर बताया कि ऑर्डिनेंस फैक्टरी के ऑफिशियल मेल पर बम से उड़ाने की धमकी का मेल सुबह 10 बजे आया था। इस बात की सूचना फैक्टरी के अधिकारियों ने पुलिस को दी। इसके बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर की सर्चिंग की जा रही है। मामले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सिक्युरिटी इंचार्ज की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है। आज लगभग 20 प्रतिशत परिसर की पुलिस ने जांच की। आगे भी पुलिस की जांच जारी रहेगी।