पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर चौधरी मदन मोहन के निर्देशन में सोहागपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए कुख्यात बदमाश आरोपी । बादल उर्फ संजू पिता इमलेत उर्फ इमसिंह उर्फ इमले पारथी उम्र 40 साल निवासी थाने के सामने शिवपुर, तूफान उर्फ सोनू पिता इमलेत उर्फ इमसिंह उर्फ इमले पारथी उम्र 30 साल निवासी थाने के सामने शिवपुर, काली पिता बरसन सिंह पारथी उम्र 28 साल निवासी बरुआ ढाना थाना सोहागपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना थी।
09 मई 2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बरुआ दाना के पारदियों के घर कुख्यात अपराधी तूफान पारदी, बादल पारदी निवासी शिवपुर जिन पर प्रदेश के अनेक थानों में लूट डकैती के गम्भीर अपराध दर्ज हैं। बरुआढाना में हैं व बरुआडाना के काली और अखलेश उर्फ अक्की तथा जसवंत पारदी के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इन डकैतों के पास खतरनाक देसी फायर कट्टा, कारतूस, तलवार, बका आदि हथियार हैं। वे इस समय गांव के बाहर मनकवाड़ा- सुआखापा रोड पर गंगा जावरिया के खेत के पास बिजली के हाई टेंशन लाइन के टावर के नजदीक सुनसान जगह पर बैठकर शराब पी रहे हैं, जो पैट्रोल पम्प में डकैती कि योजना बना रहे है।
पुलिस ने पीछाकर कर पकड़ा।
एसडीओपी सोहागपुर के नेतृत्व में थाना सोहागपुर, थाना माखन नगर, थाना शिवपुर, थाना रामपुरगुर्रा के पृथक पृथक चार दल बनाये गये दल क्रमांक 1 जिसका नेतृत्व प्रवीण चौहान थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा किया जा रहा था। दल क्रमांक 2 जिसका नेतृत्व प्रवीण कुमरे थाना प्रभारी माखन नगर कर रहे थे, दल क्रमांक 3 जिसका नेतृत्त्व उप निरीक्षक विपिन पाल थाना सोहागपुर कर रहे थे व दल क्रमांक 4 एसडीओपी मदन मोहन समर एसडीओपी सोहागपुर कर रहे थे। चारों दल अपनी योजना के अनुसार अपने निर्धारित प्रथक प्रथक 1 रास्ती से होकर मनकवाड़ा-सुआखापा रोड पर गंगा जावरिया के खेत के पास बिजली के हाई टेंशन लाइन के टावर के नजदीक पहुंचे। पूर्व मे बनाई योजना के अनुसार निर्धारित स्थान पर पहुंचे देखा कि वहां एक विछात पर पाँच लोग बैठे हैं और दो टार्च की रोशनी में शराब पी रहे है तथा कुछ खाते हुये आपस में बातें कर रहे थे । मोटा आसामी है सेठ वहां जल रही टार्च की रोशनी में चारों दलो ने देखा कि उनमें से एक आदमी पीतल जैसा कवर लगा देशी कट्टा हवा में लहरा रहा था तथा दूसरा आदमी जोर जोर से गाली दे रहा था एवं एक बड़ी सी तलवार उछाल रहा था। एक साथ चारों टीमों ने दबिश दी। पुलिस को नजदीक आते देख पाँचो लोग वहां से भागने लगे। जिन्हें पकड़ने के लिये चारों दलों की टीमों ने दौड़कर पीछा किया एवं उस समय काफी अंधेरा था तथा आगे जंगल व खाई आदि थी। पुलिस ने अपनी-अपनी टार्च जला कर पीछा किया तो तीन लोग गिरते पड़ते पकड़े गये। इन्हें पकड़ कर नाम पूछा तो एक ने अपना नाम बदल उर्फ संजू पिता इमलेत उर्फ इमसिंह उर्फ इमले पारथी उम्र 40 साल निवासी थाने के सामने शिवपुर, दूसरे ने अपना नाम तूफान उर्फ सोनू पिता इमलेत उर्फ इमसिंह उर्फ इमलेपारधी उम्र 30 साल निवासी थाने के सामने शिवपुर, तीसरे ने अपना नाम काली पिता बरसन सिंह पारथी उम्र 28 साल निवासी बरुआ ढाना।