
नर्मदापुरम : बिजली कंपनी ने नर्मदापुरम जिले में बिजली का बिल नही भरने वाले बकायादारों के नाम आखिरकार सार्वजनिक कर ही दिए। मध्य क्षैत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बाकायदा नाम, पता और बकाया राशि के साथ अपने पोर्टल पर विस्तृत सूची डाली हैं।
तीन कैटेगिरी में है बकायादारों के नाम
बिजली कंपनी ने बकायादारों की तीन कैटेगिरी बनाई हैं। पहली कैटेगिरी में दस हजार रूपए तक केे बिल बकायादारों के नाम हैं। दूसरी सूची में दस हजार से एक लाख रूपए तक वाले के नाम हैं और बात करे तीसरी सूची की तो उसमें एक लाख से ज्यादा बिल बकाया वाले उपभोक्ता के नाम हैं। सूची में बड़े पैमाने पर सरकारी कार्यालयों के नाम भी हैं, जिनका लंबे समय से बिल बाकी हैं।
देनवापोस्ट दिखाने जा रहा हैं नर्मदापुरम जिले के बकायादारोंं के नाम देखिए…. 969 बकायादारों के नाम की विस्तृत सूची