Narmadapuram News : महाविद्यालय में नशा मुक्ति, बीज संग्रह एवं पौधारोपण कार्यक्रम आधारित कार्यशाला का आयोजन


माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनिता साहू के द्वारा ” एक पोधा एक संकल्प” अभियान बीएसडब्ल्यू फार्मास्यूटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड दिल्ली के तत्वावधान में बोधि राजेश गोयल सेल्स एंड मार्केटिंग कंसल्टेंट, सोशल एक्टिविस्ट मध्य प्रदेश अंचल प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर पुष्पराज राजपूत, सोशल एक्टिविस्ट शिवेन्द्र राजपूत के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें  राजेश गोयल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने, पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी को बचाने के लिए पौधारोपण करना, देशी बिजों का संग्रहण करने की बात कही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे  ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित,  नशे से दूर रहेंगे  तो तन सुरक्षित रहेगा। नशे से दूर रहने की अपील की । उपस्थित अतिथियों महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने विद्यावन में पीपल, बरगद, जामुन एवं आऔषधीय पौधों का पौधारोपण किया । कार्यक्रम में  सहभागिता करने वाले  छात्र छात्राओं प्रमाण- पत्र एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला संगठक प्रो डी एस खत्री, प्रो.आर के  चौकीकर, डॉ अमिताभ शुक्ला, अजय मेहरा, राजकुमार पटवा, महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं अतिथियों के प्रति आभार डॉ अनिता साहू ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!