नर्मदापुरम : बाबई जनपद के ग्राम पंचायत सुुआखेड़ी में शासकीय रोड पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। गांव के एक व्यक्ति विशेष के द्वारा गांव के शासकीय रोड पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर मंगलवार को नाराज लगभग 30 महिलाऐं शिकायत करने कलेक्टर के पास पहुंचे थी।
ग्रामीण ममता ने बताया कि ग्राम के गोतम यादव द्वारा जिस शासकीय रोड पर कब्जा किया जा रहा है। वह रास्ता वर्षो ग्रामीणों द्वारा इस्तमाल किया जा रहा है। जो खेत – खलिहान जाने का मुख्य रास्ता है। जहां से सैकड़ों किसान खेती के कार्यो को लेकर आना जाना करते हैं। सड़क पर कब्जा हो जाने पर रास्ता बंद हो जाएगा। इससे ग्रामीणों को परेशानी बढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि कब्जा नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शिकायत करने वालों में राजवति, अंजना, काशीराम, लक्ष्मी, सोना, राजकुमारी सहित बड़ी संख्या में पुरूष भी मौजूद रहे।