
माखननगर: स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उसके बाद स्कूलों में तैनात किए गए शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों में अटैच हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा एवं अन्य विभागों में शिक्षकों के अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया था। उसके बाद भी माखननगर के आरी संकुल में उसका असर होते नही दिख रहा था।

जिसकी शिकायत ओमप्रकाश यादव यादव द्वारा 5 अगस्त 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी को की गई। कि प्राथमिक शाला पवारखेड़ा खुर्द का शिक्षक राजेश मालवीय वर्षो से माखननगर तहसील कार्यालय में अटैच हैं। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुरंत आदेश जारी कर संकुल आरी से जबाब मांगा। उसके बाद आरी संकुल ने 6 अगस्त 2024 को माखननगर तहसीलदार को पत्र लिखकर कहा कि वर्षो से आपके कार्यालय में कार्यरत राजेश मालवीय शा.प्राथमिक शाला पवारखेड़ा खुर्द एवं अजय इरपाचे शा.प्राथमिक शाला ढोढ़ई लोकसेवकों को कार्यमुक्त कर पदस्थ संस्था में भेजने की कृपा करे।

ये खबर भी पढ़े : स्कूलों में अटैचमेंट का खेल, शासन के निर्देश के बाद भी डटे शिक्षक