Narmadapuram News : मतदाता जागरूकता अभियान के विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन

माखननगर / दीपक शर्मा: विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाई स्कूल मैदान माखन नगर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का प्रातः 11:00 बजे से आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम सुजान सिंह रावत द्वारा किया गया। साथ ही शुभारंभ के अवसर पर वृद्ध मतदाता राजेंद्र दीवान पूर्व शिक्षक एवं बैडमिंटन खिलाड़ी तथा प्रदीप मिश्रा पूर्व शिक्षक कबड्डी खिलाड़ी का माला पहनकर सम्मान किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदा पुरम द्वारा नव मतदाताओं से मतदान के संबंध में चर्चा कर अपील की गई कि अपने गांव, अपने शहर, मोहल्ले में सभी मतदाताओं को 17 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु प्रेरित करें एवं अधिक से अधिक संख्या में मतदान करावे।

हाई स्कूल मैदान में कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एक टीम में प्रशासनिक अमला तथा दूसरी टीम में नव मतदाताओं ने भाग लिया। कबड्डी में पुरुष एवं महिला वर्ग में नव मतदाता की टीम विजय रही । क्रिकेट में प्रशासनिक टीम विजेता एवं नव मतदाता उप विजेता रही। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में नव मतदाता, महिला वर्ग में प्रशासनिक टीम विजय रही। कुर्सी दौड़ में नव मतदाता विजय रही।

विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान गई। इस अवसर पर तहसीलदार सुनील गढ़वाल, जनपद सीईओ संदीप कुमार डाबर, नगर पंचायत सीएमओ जीएस राजपूत, महिला बाल विकास से श्रीमती विनीता मालवीय एवं प्रीति वर्मा उपस्थिति रही। खेल युवा विभाग से ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सुषमा अहिरवार एवं खेल प्रशिक्षक सुनील शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!