नर्मदापुरम-हरदा बायपास रोड पर शनिवार देर रात हुआ हादसा। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। खंडवा के मेढापानी गांव के रहने वाले थे मृतक।

नर्मदापुरम: सलकनपुर में आयोजित तुलादान कार्यक्रम से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार शनिवार देर रात नर्मदापुरम-हरदा बायपास मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई। मृतकों में एक किशोरी भी शामिल है। मृतक खंडवा जिले के मेढापानी के रहने वाले थे। बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे में धुत था।
घटना की जानकारी लगने के बाद सिवनीमालवा थाना प्रभारी ऊषा मरावी मौके पर पहुंची जिसके बाद मशीन के जरिये ट्रक को हटाया जा सका व नीचे दबे शवों को निकाला जा सका। शवों को पीएम के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा ले जाया गया है।
मरावी ने बताया कि मृतक चम्पालाल कासदे (55 वर्ष), निशा कासदे (16) की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि सुदामा कासदे को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सुदामा की मौत हो गईं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में वहां मौजूद लोगों से बातचीत की गई है। लोगों का कहना है कि ट्रक काफी तेज गति से आया और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे बाइक सवार फंसे हुए थे।