
तवा डैम का वर्तमान जल स्तर 1159.40 फीट दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जल की आवक में वृद्धि हो रही है।
➡️ ऐसी स्थिति में तवा बांध के जलस्तर को नियंत्रित रखने हेतु,
➡️ 25/07/2025 को दोपहर 3:00 बजे,
➡️ तवा बांध के 3 जलद्वार (प्रत्येक 3.00 फीट) खोले जाएंगे,
➡️ जिससे लगभग 14,514 क्यूसेक जल की अतिरिक्त निकासी की जाएगी।
यह जल तवा नदी के माध्यम से नर्मदा नदी में छोड़ा जाएगा।
चेतावनी: तवा एवं नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे:
नदी किनारे न जाएं और बच्चों को भी दूर रखें।
नाव व अन्य जलयान का प्रयोग न करें।
मवेशियों को नदी किनारे चराने से बचाएं।
जल स्तर में अचानक वृद्धि के प्रति सतर्क रहें।
किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या पुलिस-थाना/SDRF/आपदा नियंत्रण कक्ष से तुरंत संपर्क करें।
यह एक एहतियाती कदम है — आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
कार्यपालन यंत्री, तवा परियोजना
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, नर्मदापुरम