Narmadapuram News : राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 संचालन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

नर्मदापुरम : जिले में म०प्र० लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केन्द्रों पर 16 फरवरी 2025 (रविवार) को O.M.R. पद्धति से प्रातः 10.00 बजे से 12:00 तक एवं दोपहर 02.15 बजे से 04.15 बजे तक दो सत्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका टेलीफोन नम्बर 07574-251292 है। उक्‍त नम्‍बर पर परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त या परीक्षा से संबंधित अन्‍य शिकायत कर सकते हैं।

उक्‍त कंट्रोल रूम के लिए प्रधान पाठक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम श्री एम.एल. परते, (9926802082) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, तथा कंट्रोल रूम में सहयोग के लिए प्रा०शि० प्रा०शाला पवारखेड़ा खुर्द अमरीश कुमार दुबे 9406552552, प्रा०शि० शा० उच्च० माध्यमिक विद्यालय रायपुर नर्मदा प्रसाद बरेले 9179738127, ऑपरेटर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम आशुतोष भार्गव 8989414248, सहयोगी कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!