
आपको बता दें कि नर्मदापुरम के बाबई में पहले से सरकार सोलर पावर के लिए काम कर रही थी। वहां पर पहले लगभग 214 एकड़ भूमी सरकार दे चुकी थी, लेकिन मांग को देखते हुए सरकार ने 311.44 एकड़ भूमी और देने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया है।
इसके बाद सोलर पावर हब वहां खड़ा होगा। आपको बता दें कि नर्मदापुरम में होने वाले कॉन्क्लेव से पहले मुख्यमंत्री इसका भूमी पूजन भी कर सकते हैं।