सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कम्पनी नर्मदापुरम समूह 1 के अधिकृत साकिब एहमद के निर्देशन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुवाड़ी और शासकीय प्राथमिक शाला बिछुआ में सभी बच्चे ओर बच्चियों, अध्यापक और प्रिंसिपल की उपस्थिति में ठंड से बचने के लिए गर्म स्वेटर और शूज,मोजे स्कूल बैग वितरित किए गए । साथ ही स्कूल में लगने वाले बर्तन, छोटे बड़े भगोने,थाली ग्लास,चम्मच ,स्टील रैक,गैस चूल्हा,बड़ी भट्टी,फैन,कुकर ,किचन सेट इत्यादि स्कूल के प्रधान अध्यापक को प्रदान किए गए। स्कूल के छोटे छोटे बच्चे ओर बच्चियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी ,बच्चों में उत्साह का माहौल देखने भी मिला।
कंपनी के अधिकृत साकिब एहमद जी द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा ऐसे कई सामाजिक कार्य किए गए है जिसमें से ब्लड डोनेशन कैंप, सर्वाइकल कैंसर वेक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन, पौधारोपण का कार्य,मंदिर निर्माण में सहायता राशि,गुवाड़ी ग्राम में पुलिया का निर्माण ओर भी ऐसे कई सामाजिक कार्यों में हमारे द्वारा हमेशा सहयोग प्रदान किया गया है और आगे भी हम सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य जारी रखेंगे। माइनिंग कॉरपोरेशन के पदाधिकारी गोपाल सिंह द्वारा बच्चो को मार्गदर्शन देते हुए कहा गया कि अपनी कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति से आप जीवन में आगे बढ़ सकते है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मंत्र को सार्थक करने के लिए सबको प्रेरित किया।
बिछुआ सरपंच संतोष काकोडिया के द्वारा बताया गया कि सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लमिटेड कंपनी के द्वारा समय समय पर हमारी पंचायत में कार्य कराए जाते है। इस नेक कार्य के लिए हमारी तरफ से साकिब एहमद को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकृत साकिब एहमद , जितेंद्र तोमर ,मुकेश तिवारी और जिला खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते और मध्य प्रदेश माइनिंग कॉरपोरेशन से गोपाल सिंह तथा समस्त कम्पनी कर्मचारी एवं समस्त बिछुवा पंचायत के लोग उपस्थित रहे।