एमपी बोर्ड के नतीजों के बाद नर्मदापुरम जिले के स्कूलों को जांच का सामना करना पड़ेगा
नर्मदापुरम: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं देने वाले नर्मदापुरम जिले के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी किए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 10वीं व 12वीं के खराब परिणाम के बाद 63 स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है। 12वीं के रिजल्ट को लेकर भी प्राचार्यों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन नोटिस में स्कूल शिक्षा विभाग प्राचार्य से खराब रिजल्ट के कारण की जानकारी ले रहा है। साथ ही यह भी पूछ रहा है कि क्यों ना उनकी वेतन वृद्धि को रोक दिया जाए। नोटिस जारी होने से स्कूलों के स्टाफ में हड़कंप मचा है।
नर्मदापुरम जिले के 63 प्राचार्यों को नोटिस जारी
नर्मदापुरम जिला शिक्षा विभाग ने जिले के 63 स्कूलों को नोटिस जारी कर खराब रिजल्ट के कारणों पर जवाब मांगा है। जिले के कई हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम खराब रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में नर्मदापुरम जिले का हाईस्कूल परिणाम 56.83 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 68.25 फीसदी रहा है। 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 63 जिन 10 स्कूलों का रिजल्ट 40 फीसदी से कम रहा। अब इन स्कूलों के प्राचार्य को खराब रिजल्ट के कारण के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
माखननगर बीईओं के स्कूल का रिज्लट खराब
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार नोटिस जारी कर प्राचार्यो से जवाब मांगा गया है कि किन कारणों से परिणाम में कमी आई है। जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर कार्रवाई की जाएगी। जिन 63 स्कूलों को वर्तमान में नोटिस जारी किए गए हैं, उसमेंं सबसे गौर करने वाली बात यह है कि प्रभारी बीईओं सुषमा पीपरे के हाई स्कूल शिवपुर का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 13 फीसदी कम रहा है।